BP in English इंग्लिश बीपी
बीपी (BP) = Blood pressure
BP (Blood pressure) का अर्थ = रक्तचाप
इंग्लिश पिक्चर
BP in English
Blood pressure is the force put on the walls of the blood vessels with each heartbeat. Blood pressure helps move blood through your body.
रक्तचाप (BP = Blood pressure) क्या होता है?
रक्तचाप वह बल है, जो हृदय की प्रत्येक धड़कन के साथ रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर पड़ता है।
रक्तचाप से आपके पूरे शरीर में रक्त भेजने में सहायता मिलती है।
बीपी क्या है ?(BP Kya Hai)
बीपी का अर्थ जाने तो BP एक बीमारी है जो जादातर बूढ़े लोगो कों होती है. बीपी के बारे में जाने तो बीपी कों ब्लडप्रेशर से नाम से जान जाता है.
यह एक बोहत की गंभीर बीमारी है. High BP ज्यादातर बुजुर्ग लोगो में पाया जाता है. लेकिन आजकल इसे युवको में पाया गया है इसलिए आज के दिनो में यह एक परेशानी बन गई है.
बीपी लो होने के नुकसान क्या होते है ?
इस स्थिति में शरीर के अंगों में रक्त की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पाती है जिसके कारण स्ट्रोक, दिल का दौरा और किडनी फेल हो सकती है।
यदि बीपी बहुत कम है, तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है, जिससे सिर में गंभीर चोट लग सकती है। ऐसे कई मामलों में ब्रेन हैमरेज के मामले भी सामने आए हैं।
Blood Pressure कैसे पता किया जाता है
आजके दिनों में बीपी कों चेक करना बोहत हि आसान है.ब्लडप्रेशर चेक करने के लिए आप डॉ की मदत ले सकते है. तो आपको आपका बीपी के बारे सभी जानकारी दे देगे. इसके लिए आपको सिर्फ आपके नजदीकी हॉस्पिटल में जाना है. और आपका BP चेक करना है.
तो अब जानते है की High Blood Pressure और Low Blood Pressure कैसे चेक करे और Normal Blood Presser कब होता है.
High Blood Pressure कब होता है?
BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 120/80 mmHg से अधिक है तो उसे High Blood Pressure माना जायेगा.
Low Blood Pressure कब होता है?
BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 90/60 mmHg से कम है तो उसे Low Blood Pressure माना जायेगा.
Normal Blood Pressure कब होता है?
BP चेक करने वाली मशीन में अगर किसीभी व्यक्ति का BP Reading 90/60 mmHg से 120/80 mmHg बिच में है तो उसे Normal Blood Pressure माना जायेगा.
क्यों बढता है बीपी, कैसे करें कंट्रोल
वॉक एंड एक्सरसाइज
रोजाना 30 मिनट तक वॉक की जाए तो ब्लड प्रेशर में 5 से 8 प्वाइंट तक कमी आती है। पैदल चलना लगातार जारी रखना चाहिए, नहीं तो ब्लड प्रेशर फिर से बढ़ सकता है। जॉगिंग, साइकिलिंग भी ब्लड प्रेशर में फायदेमंद हैं।
स्मोकिंग
रिपोर्ट के मुताबिक स्मोकिंग करने से करीब 20 मिनट तक बढ़ा रहता है बीपी। एक सिगरेट पीने के बाद दिल की धड़कनों को सामान्य होने में 20 मिनट का समय लगता है।
सॉल्ट
दिनभर के भोजन में 5 ग्राम से कम नमक होना चाहिए। एक छोटे चम्मच के बराबर नमक में लगभग 2,300 मिग्रा सोडियम होता है। खाने में सोडियम की इस मात्रा को कम करके 5 से 6 प्वाइंट बीपी कम किया जाता सकता है।
ओवरवेट
मोटापे से परेशान लोग अगर एक किलो वजन कम करते हैं तो ब्लड प्रेशर 1 मिमी एचजी तक कम हो जाता है। इसका संबंध कमर से भी है। यदि पुरुष की कमर 40 और महिला की कमर 35 इंच से ज्यादा है तो इसका खतरा अधिक है।
English BP Hindi Dictionary:(इंग्लिश बीपी)
Raftaar World’s Leading Shabdkosh:
- Meaning and Definitions of बीपी
- Translation of बीपी in Hindi Language with Similar and Opposite Words.
- Spoken Pronunciation of बीपी in English and In Hindi.
- Get Meaning and Translation of बीपी in Hindi Language with Grammar, Antonyms, Synonyms and Sentence Usages.
- What Is Meaning of बीपी in Hindi?
- बीपी Ka Matalab Hindi Me Kya Hai.
- बीपी Ka Hindi Matalab.
- अँग्रेजी से हिंदी शब्दकोश: “बीपी” शब्द के बारे में जानकारी।
- व्याकरण, विलोम, पर्यायवाची और वाक्य प्रयोग के साथ हिंदी भाषा में “बीपी” का अर्थ और अनुवाद जानें।
- हिंदी में “बीपी” का अर्थ क्या है? “बीपी” Ka Matalab Hindi Me Kya Hai.
Tags: इंग्लिश बीपी. बीपी इंग्लिश. इंग्लिश बीपी पिक्चर. इंग्लिश पिक्चर बीपी. बीपी पिक्चर इंग्लिश. इंग्लिश बीपी. इंग्लिश. बीपी पिक्चर इंग्लिश. पिक्चर बीपी. BP blood pressure.
इंग्लिश-बीपी.
इंग्लिश-बीपी
एक टिप्पणी भेजें